जन सुनवाई शिविर लगाकर दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया | Delhi Police resolves hundreds of complaints by setting up public hearing camps

जन सुनवाई शिविर लगाकर दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया

जन सुनवाई शिविर लगाकर दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 3, 2021/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न जिलों में शनिवार को आयोजित ‘जन सुनवाई’ शिविरों में पुलिस थानों ने पार्किंग विवाद से लेकर धोखाधड़ी तक की सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया।

अधिकारियों ने बताया कि ‘जन सुनवाई’ शिविरों का आयोजन नवनियुक्त आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) द्वारा किया गया ताकि लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा हो सके।

पुलिस ने बताया कि ज़्यादातर शिकायतें पार्किंग विवाद, पड़ोसी या परिचितों के साथ झगड़े, पारिवारिक विवाद, चोरी और धोखाधड़ी से संबंधित थीं।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया भी इस पहल पर सकारात्मक रही।

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers