धामी ने आलयम के तहत गरीबों को घर के कागजात सौंपे | Dhami hands over home papers to poor under Alayam

धामी ने आलयम के तहत गरीबों को घर के कागजात सौंपे

धामी ने आलयम के तहत गरीबों को घर के कागजात सौंपे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : July 14, 2021/11:41 am IST

देहरादून, 14 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ‘आलयम’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को आवास के कब्जे से संबंधित कागजात सौंपे।

यहां एक कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा बनाए गए 240 आवासों में से 10 के कब्जे से संबंधित कागजात लाभार्थियों को सौंपने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है।

इस योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत लाभार्थियों को केवल साढे़ तीन लाख रुपये में आवास मिल रहा है। आवास की कीमत छह लाख रुपये है जिसमें से डेढ लाख केन्द्रांश एवं एक लाख रुपये राज्यांश के रूप में दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के कार्य में तेजी लाई जायेगी।

यहां सहस्रधारा रोड पर आमवाला तरला में बनाए गए इन आवासों के बाकी लाभार्थियों को एमडीडीए से कागजात मिलेंगे।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने अताया कि यहां आवासीय इकाइयों का सुपर क्षेत्रफल 505.04 वर्ग फुट एवं आच्छादित क्षेत्रफल 237.56 वर्ग फुट है। नगर निगम द्वारा चिह्नित पात्र अभ्यार्थियों में से लॉटरी द्वारा आंवटियों का चयन किया गया है।

भाषा दीप्ति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)