दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा | DoT asked e-commerce companies to remove mobile boosters from its platform

दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा

दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : December 24, 2020/3:47 pm IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल नेटवर्क बूस्टर को हटाने को कहा है। मोबाइल नेटवर्क बूस्टर को सेवा की खराब गुणवत्ता की प्रमुख वजह माना जाता है। इसी के चलते दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों से अपने मंच से इस तरह के उपकरणों की सूचीबद्धता को हटाने को कहा है।

दूरसंचार विभाग ने पिछले दो दिन के दौरान दक्षिण मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी कर 68 अवैध बूस्टर (रिपीटर) हटाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में खराब नेटवर्क गुणवत्ता की शिकायत के बाद दूरसंचार विभाग ने यह कार्रवाई की है।

दूरसंचार विभाग के मोबाइल निगरानी संगठन के अमित गौतम ने बयान में कहा, ‘‘ऑनलाइन मंचों को भी नोटिस जारी कर अपनी वेबसाइट से अवैध रिपीटर की सूचीबद्धता हटाने को कहा गया है। इन कंपनियों ने इस पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’

गौतम ने कहा, ‘‘हमने नवंबर में गैरकानूनी रिपीटर हटाने शुरू किए थे। 22 और 23 दिसंबर को भी छापेमारी की गई। कुल 68 अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए गए। ये सभी चीन में बने उपकरण हैं और उनपर सुरक्षा मानक को कोई चिह्न नहीं है।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers