डालर के मुकाबल रुपया 33 पैसे उछल कर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर | Dollar's rupee jumps 33 paise to a two-week high

डालर के मुकाबल रुपया 33 पैसे उछल कर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

डालर के मुकाबल रुपया 33 पैसे उछल कर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 15, 2021/1:57 pm IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को 33 पैसे मजबूत होकर प्रति डालर 72.46 पर बंद हुआ। लगातार दिन से रुपया मजबूत हो रहा है।

घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती के बावजूद अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.71 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 72.40-72.75 के बीच घट बढ़ के बाद अंत में अपने पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 72.46 प्रति डालर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को डालर 72.79 रुपये पर बंद हुआ था।

नौ मार्च के बाद से रुपया लगभग एक प्रतिशत मजबूत हुआ है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की खुले बाजार के परिचालन पर निर्णय करने वाली समिति (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले विदेशीमुद्रा बाजार में उतार चढ़ाव बने रहने की उम्मीद की जा रही है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक भी 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 91.78 अंक हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 397 अंक की गिरावट के साथ 50,395.08 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल चल रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को 942.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

वैश्विक मानक माने जाने वाले क्रेंट क्रूड की कीमत 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)