निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया | Election Commission appoints Anupam Anand as gujarat's new election officer

निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 3, 2021/12:57 pm IST

अहमदाबाद, तीन मई (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अनुपम आनंद को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल राज्य के आदिवासी विकास विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत आनंद (44) एस. मुरली कृष्ण की जगह लेंगे। कृष्ण पिछले तीन साल से निर्वाचन अधिकारी के पद पर हैं।

वहीं कृष्ण अपनी नयी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2000 बैच के आईएएस अधिकारी को राज्य सामान्य प्रशासन विभाग की चुनाव शाखा का पदेन सचिव भी नियुक्त किया गया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव अगले साल होने की संभावना है।

अधिसूचना के अनुसार, अगले आदेश तक आदिवासी विकास विभाग के सचिव का प्रभार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज अग्रवाल के पास रहेगा जो सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग में अवर मुख्य सचिव पद पर हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers