जीएमपीएफ ने गोवा में खनन फिर शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की | GMPF calls for INTERVENTION from PM to resume mining in Goa

जीएमपीएफ ने गोवा में खनन फिर शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की

जीएमपीएफ ने गोवा में खनन फिर शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 3, 2021/9:42 am IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट (जीएमपीएफ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गोवा में खनन फिर से शुरू करने के लिए मदद मांगी है।

राज्य में उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत मार्च 2018 से खनन पर रोक है, जब 88 खनन पट्टों को रद्द कर दिया गया था।

जीएमपीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘जीएमपीएफ ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गोवा में खनन को फिर से शुरू करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप के लिए कहा है।’’

बयान में आगे कहा गया कि केंद्र सरकार को गोवा, दमन और दीव खनन अनुमति (खनन लीज घोषणा और उन्मूलन) अधिनियम 1987 में संशोधन का सुझाव भी दिया गया है।

जीएमपीएफ के अध्यक्ष पुती गोनकर ने कहा कि गोवा के खनन उद्योग और उस पर निर्भर लाखों लोगों की आजीविका पिछले तीन वर्षों से उपेक्षित है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)