‘सी-प्लेन’ सेवाओं के लिए 14 और जलीय अड्डे बनाने की योजना | Government plans to build 14 more aquatic bases for Sea-plane services

‘सी-प्लेन’ सेवाओं के लिए 14 और जलीय अड्डे बनाने की योजना

‘सी-प्लेन’ सेवाओं के लिए 14 और जलीय अड्डे बनाने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 1, 2020/9:45 am IST

नई दिल्ली। देशभर में ‘सी-प्लेन’ सेवाओं की शुरुआत के लिए सरकार की योजना 14 और जलीय अड्डे बनाने की है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच इस तरह की सेवा का सफल उद्धाटन किया।

पढ़ें- किसानों को न्याय योजना की तीसरी किस्त में 1500 करोड़ का भुगतान, राहुल गांधी ने किसान और मजदूर को बताया देश की नींव

‘सी-प्लेन’ मूलत: हवाई जहाज होता है। लेकिन यह किसी जलपोत की तरह पानी पर तैरते हुए वहां से उड़ने और उतरने में सक्षम होता है। सरकार की योजना से लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार, असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में इस सेवा का लाभ मिलने की संभावना है।

पढ़ें- कट्टरपंथियों को फ्रांस के राष्ट्रपति की दो टूक.. कार्टून से लोगों क…

पोत परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सरकार का क्षेत्रीय हवाई संपर्क की उड़ान योजना के तहत देशभर में 14 ऐसे जलीय अड्डे बनाने की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागर विमानन मंत्रालय ने भारतीय आंतरिक जलमार्ग प्राधिकरण से हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए कहा है। साथ ही बाद में यात्रियों के आवागमन की सुविधाएं और विमानों के लिए जेटी विकसित करने में मदद के लिए भी कहा है।’’

पढ़ें- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 4 सप्ताह के लिए फिर लॉकडाउन का किया ऐलान…

पोत परिवहन मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा से कहा था कि सी-प्लेन सेवा की शुरुआत गुजरात में करने के बाद गुवाहाटी, उत्तराखंड और अंडमान एवं निकोबार में इसकी नियमित सेवाएं शुरू की जाएंगी।