ओटीटी, सोशल मीडिया के नये नियमों को सही से लागू करने की जरूरत: नासकॉम | OTT, new social media rules need to be implemented correctly: NASSCOM

ओटीटी, सोशल मीडिया के नये नियमों को सही से लागू करने की जरूरत: नासकॉम

ओटीटी, सोशल मीडिया के नये नियमों को सही से लागू करने की जरूरत: नासकॉम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 26, 2021/12:15 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के संगठन नासकॉम ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया, ओटीटी और डिजिटल मीडिया को लेकर नये दिशानिर्देशों से शिकायत निवारण, फर्जी खबरें व ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित कई मुद्दों का समाधान होगा।

हालांकि संगठन ने कहा कि इन्हें सही तरीके से लागू करने की जरूरत है, ताकि ये बाधा न बनें।

नासकॉम ने कहा कि प्रौद्योगिकी व्यापक होती जा रही है। ऐसे में सरकार, उद्योग, स्टार्टअप और नागरिक सभी संबंधित पक्षों के लिये इसका जिम्मेदारी के साथ उपयोग महत्वपूर्ण हो जाता है।

संगठन ने यह भी कहा कि नियमन और नवोन्मेष के बीच संतुलन की आश्वयकता है।

नासकॉम ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य शिकायत निवारण, फर्जी खबर, ऑनलाइन सुरक्षा और मौजूदा कानूनों के साथ समता समेत विभिन्न मुद्दों का समाधान निकालना है। उपयोक्ता के नजरिये से … खातों के स्वैच्छिक स्व-सत्यापन का विकल्प और सामग्री हटाये जाने की स्थिति में स्पष्टीकरण मांगे जाने का अधिकार आदि मददगार होगा।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)