एसएफआई ने साजन प्रकाश को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित किया | SFI nominates Sajan Prakash for Arjuna Award

एसएफआई ने साजन प्रकाश को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित किया

एसएफआई ने साजन प्रकाश को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 3, 2021/1:11 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक साजन प्रकाश के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है।

एसएफआई ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिये अनुभवी कोच कमलेश नानावटी का नाम भेजा है।

लगातार दूसरे साल साजन प्रकाश का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा गया है जो तोक्यो में अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। केरल के इस 27 साल के तैराक ने पिछले हफ्ते इटली के रोम में सेटे कोली ट्राफी में पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 1:56:36 सेकेंड का समय निकालकर तोक्यो ओलंपिक के लिये ‘ए’ कट से क्वालीफाई किया था।

तपन पाणिग्रही को द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम वर्ग) में नामांकित किया गया है जिन्होंने पैरा तैराकी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन तैयार करने में काफी योगदान दिया है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers