सैमसंग ने आईआईटी जोधपुर में प्रयोगशाला शुरू की | Samsung launches laboratory at IIT Jodhpur

सैमसंग ने आईआईटी जोधपुर में प्रयोगशाला शुरू की

सैमसंग ने आईआईटी जोधपुर में प्रयोगशाला शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 20, 2020/11:55 am IST

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इंडिया ने आईआईटी-जोधपुर में विशेष प्रयोगशाला शुरू की है, जहां विद्यार्थियों को अगमेंटेड रियलिटी व वर्चुअल रियलिटी (एआर/वीआर) जैसी नयी प्रौद्योगिकियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कंपनी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को आईआईटी-जोधपुर में सैमसंग एआर-वीआर इनोवेशन लैब शुरू की।

इसके साथ ही सैमसंग डिजिटल एकेडमी पहल के तहत खुलने वाली ऐसी प्रयोगशालाओं की कुल संख्या सात हो गई है।

बयान के मुताबिक इस नयी प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को अगमेंटेड रियलिटी एंड वर्चुअल रियलिटी (एआर/वीआर) जैसी नई प्रौद्योगिकियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें उद्योग से संबंधित कौशल सिखने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने में सहायता मिलेगी।

बयान के अनुसार कंपनी अपने सैमसंग डिजिटल एकेडमी कार्यक्रम के तहत अभी तक दिल्ली, कानपुर, हैदराबाद, खड़गपुर, रुड़की और गुवाहाटी आईआईटी में छह ऐसी प्रयोगशालाएं शुरू कर चुकी हैं। इन प्रयोगशालाओं में अब तक 800 से ज्यादा आईआईटी के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। निकट भविष्य में कई और ऐसी प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।

भाषा पृथ्वी कुंज नेत्रपाल पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)