वोडाफोन आइडियाका तीसरी तिमाही का घाटा कम हो कर 4,532 करोड़ रुपये | Vodafone Idea's third quarter loss down to Rs 4,532 crore

वोडाफोन आइडियाका तीसरी तिमाही का घाटा कम हो कर 4,532 करोड़ रुपये

वोडाफोन आइडियाका तीसरी तिमाही का घाटा कम हो कर 4,532 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 13, 2021/3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत घाटा कम हो कर 4,532.1 करोड़ रुपये रहा।

इंडस टावर्स के शेयर बेचने से एक बार की आय से उसका घाटा सीमित हुआ है।

कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने इंडस टावर्स का भारती इंफ्राटेल के साथ विलय होने पर उसमें अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,760 करोड़ रुपये में बेची।

वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविन्द्र ठक्कर ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में, हमने ‘ ग्रहकों को जोड़े रखने और परिचालन कार्य के मामले में अधिक अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें हमें वीआई गीगानेट से मदद मिली। ।’’

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही की 11,089.4 करोड़ रुपये परिचालन आय की तुलना में इस बार 10,894 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। इसमें 1.7 प्रतिशत गिरावट दर्शाता है।

वीआईएल बोर्ड ने ऋण-पत्र और शेयरपूंजी के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)