'एक लॉबी पीएसयू कंपनियों के निजीकरण के लिए काम रही, मैं इसके पक्ष में नहीं' | 'A lobby worked for privatization of PSU companies, I am not in favor of it'

‘एक लॉबी पीएसयू कंपनियों के निजीकरण के लिए काम रही, मैं इसके पक्ष में नहीं’

'एक लॉबी पीएसयू कंपनियों के निजीकरण के लिए काम रही, मैं इसके पक्ष में नहीं'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 13, 2020/7:54 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। आर के सिंह की माने तो वे सरकारी संस्थानों के निजीकरण के पक्ष में नहीं हैं। एक लॉबी पीएसयू कंपनी के निजीकरण के लिए काम कर रही है।

पढ़ें- ‘भाजपा को हराने दिल्ली के लोगों ने ‘आप’ को वोट दिया, हार की होगी सम…

केंद्रीय राज्य मंत्री के मुताबिक देश की तरक्की में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का भी एक बड़ा योगदान रहा है। उनके मुताबिक इन्हें नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। बता दें केंद्रीय राज्य मंत्री आर के सिंह ने एनटीपीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान ये बयान दिया है।

पढ़ें- युवतियों के डबल मर्डर केस में हिरासत में लिए गए तीन बार के पूर्व विधायक, वर्तमान में वेयरहाउसिंग …

इससे पहले मीडिया से मुखातिब हुए आर के सिंह नेबयान दिया था कि देश में बिजली उत्पादन बढ़ा है। छत्तीसगढ़ को पर्याप्त बिजली मिल रही है।

पढ़ें- हनी ट्रैप की आरोपी युवती ने व्यवसायी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुख…

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि राज्य में 1557 करोड़ रु की योजना स्वीकृत की गई है। लेकिन अभी तक केवल 37 प्रतिशत काम हुआ है।