शैक्षणिक सत्र 2019-20 अकादमिक कैलेंडर जारी, कॉलेजों में दाखिला 30 जून तक, कक्षाएं एक जुलाई से | Academic session 2019-20 academic calendar released

शैक्षणिक सत्र 2019-20 अकादमिक कैलेंडर जारी, कॉलेजों में दाखिला 30 जून तक, कक्षाएं एक जुलाई से

शैक्षणिक सत्र 2019-20 अकादमिक कैलेंडर जारी, कॉलेजों में दाखिला 30 जून तक, कक्षाएं एक जुलाई से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 24, 2019/2:19 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2019-20 के लिए अकादमिक कैलेण्डर जारी कर दिया हैं। इसके अनुसार सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए एक जून से 30 जून तक और अन्य कक्षाओं के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर नियमित कक्षाएं एक जुलाई से प्रारंभ करने कहा गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में हेल्पडेस्क का गठन करने और विभाग के समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।

जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार छात्रसंघ की चुनाव प्रक्रिया और शपथ ग्रहण 22 से 31 अगस्त 2019 तक और खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 17 जुलाई से 20 दिसम्बर 2019 तक, कॉलेजों में वार्षिक आयोजन 21, 22, 23 दिसम्बर में से कोई दो दिन में किया जाएगा। एनसीसी और एनएसएस व अन्य गतिविधियों के तहत जुलाई के दूसरे सप्ताह में वृक्षारोपण, 14 से 23 अक्टूबर 2019 के मध्य कैम्प, 24 से 31 दिसम्बर के बीच एनसीसी एवं एनएसएस कैंप और दिसम्बर 2019 व जनवरी 2020 तक दीक्षांत समारोह के लिए समय निर्धारित किया गया है।

अवकाश की तारीखें तय

सरकारी कॉलेजों में दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक और दीपावली अवकाश 25 से 29 अक्टूबर, शीतकालीन अवकाश 24 से 27 दिसम्बर 2019 तक और ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 मई से 4 जून 2020 तक निर्धारित किया गया है। इंटरनल एग्जाम के तहत एक अगस्त को प्रथम यूनिट परीक्षा, 31 अगस्त को द्वितीय यूनिट परीक्षा,  26, 27, 28 सितम्बर 2019 तक प्रथम सत्र परीक्षा, चार नवम्बर को तृतीय यूनिट परीक्षा, 27, 28, 29 नवम्बर 2019 को द्वितीय सत्र परीक्षा, चतुर्थ यूनिट परीक्षा 19 दिसम्बर 2019, प्री-फाइनल परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी 2020 को होगा।

वार्षिक परीक्षाएं 4 से 30 मार्च के बीच

वार्षिक परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 17 से 28 फरवरी और वार्षिक परीक्षा का आयोजन चार मार्च से 30 मार्च 2020 में किया जाएगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए जारी निर्देश के तहत प्रत्येक विषय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कुल 7 आंतरिक परीक्षाओं में कम से कम पांच आंतरिक परीक्षाओं में सम्मिलित होना अनिवार्य है। एनसीसी एवं एनएसएस कैम्प, खेलकूद, राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में सम्मिलित हुए छात्रों को उपस्थित माना जाएगा। उपस्थिति की पहली गणना 31 अक्टूबर 2019 और दूसरी गणना 15 फरवरी 2020 को की जाएगी। कम उपस्थिति वाले छात्रों को तथा उनके पालकों को सूचना दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस मुख्यालय में अत्याधुनिक जिम लोकार्पित 

वार्षिक परीक्षा के परिणाम 16 जून 2020 तक और 30 अगस्त 2020 तक पूनर्मूल्यांकन के सभी घोषित किए जाएंगे। पूरक परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर तक और इनके परिणाम 31 अक्टूबर 2020 तक घोषित होगें। सेमेस्टर कोर्स के लिए तय की गई समय-सारिणी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 17 से 30 जून तक करने, कक्षाओं का प्रारंभ एक जुलाई से तथा द्वितीय सेमेस्टर 31 दिसम्बर से किया जाएगा।

 
Flowers