जिला सहकारी बैंक के सीईओ एस के निवसकर के घर और दफ्तर में एसीबी का छापा, ऑफिस को किया गया सील | ACB raid in the house and office of District Cooperative Bank CEO SK Nivaskar, seal of office

जिला सहकारी बैंक के सीईओ एस के निवसकर के घर और दफ्तर में एसीबी का छापा, ऑफिस को किया गया सील

जिला सहकारी बैंक के सीईओ एस के निवसकर के घर और दफ्तर में एसीबी का छापा, ऑफिस को किया गया सील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 7, 2020/7:39 am IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ एस के निवसकर के घर और दफ्तर में एसीबी ने छापा मारा है। CEO का सिंधिया नगर में एक बड़ा घर और मिला है। टीम लगातार जांच कर रही है।  जांच में बड़ी संपत्ति का खुलासा हो सकता है। 

पढ़ें- नरवा गरवा घुरुवा बारी के क्रियान्वयन को देखने केंद्रीय टीम पहुंची पाटन, तर्रा गांव में कार्यों का…

एसीबी ने ऑफिस को सील कर घर में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपति मामले में ये कार्रवाई की जा रही है।  

पढ़ें- युद्धवीर सिंह जुदेव का विवादित बयान, कहा- सुधर जाएं दो कौड़ी के SDM…

बता दें सीईओ एक के निवसकर 10 अगस्त 2017 से सीईओ के पद पर पोस्टेड हैं। इसके पूर्व भी निवसकर अतरिक्त विपणन अधिकारी के पद पर बैंक में पदस्थ थे। 

पढ़ें- 8 साल सेवा अवधि पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन, शिक्ष..

ACB के ASP महेश्वर नाग सहित तमाम टीम सुबह 6 बजे से कार्रवाई कर रही है। 

पढ़ें- निकाय चुनाव के नतीजों पर रमन का बड़ा आरोप, प्रशासन और सत्ता का किया…

छत्तीसगढ़ के 10 निकायों में किसके बने मेयर और सभापति.. जानिए

 
Flowers