रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलॉटमेंट पर नियंत्रण छोड़ सकता है प्रशासन : सूत्र, दवा दुकान से ले सकेंगे दवा ! | Administration may give up control on allotment of Remedicivir injection: formula Will be able to get medicine from the drug store

रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलॉटमेंट पर नियंत्रण छोड़ सकता है प्रशासन : सूत्र, दवा दुकान से ले सकेंगे दवा !

रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलॉटमेंट पर नियंत्रण छोड़ सकता है प्रशासन : सूत्र, दवा दुकान से ले सकेंगे दवा !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : April 15, 2021/1:00 pm IST

रायपुर। रेमडेसिविर को लेकर बड़ी खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रशासन रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलॉटमेंट पर नियंत्रण छोड़ सकता है ।

पढ़ें- ‘इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना’: वैक्सीन लगवाओ ब्याज …

अब दवा दुकान, निजी अस्पताल और डॉक्टर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन ले सकेंगे।

पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में CM भूपेश और राज्यपाल ने VC के जरि…

नियंत्रण हटने के बाद अब रेमडेसिविर इंजेक्शन आसानी से मिलने की उम्मीद है। बता दें कि 3 दिनों से प्रशासन ही अस्पतालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन अलॉट कर रहा था ।

पढ़ें- राजधानी सहित प्रदेश कई जिलों में हुई हल्की बारिश, ल…

 
Flowers