शहीद के साथ प्रशासन का ये कैसा रवैया? 12 घंटे बाद भी नहीं किया गया जवान के शव का पोस्टमार्टम | after 12 hour postmortem not done martyr jawan's dead body

शहीद के साथ प्रशासन का ये कैसा रवैया? 12 घंटे बाद भी नहीं किया गया जवान के शव का पोस्टमार्टम

शहीद के साथ प्रशासन का ये कैसा रवैया? 12 घंटे बाद भी नहीं किया गया जवान के शव का पोस्टमार्टम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 8, 2019/2:28 pm IST

दंतेवाड़ा: राज्य की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले जवानों के खिलाफ प्रशासन का गैरजिम्मदाराना रवैया सामने आया है। दरअसल सर्चिंग के दौरान शहीद हुए जवान की डेड बॉडी का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं किया जा स​का है। जबकि मौत के बाद लगभग 12 घंटे से अधिक समय ​बीत चुका है।

Read More: रावण दहन तो दूर, दशहरा का नाम सुनकर ही कांप उठती है लोगों की रूह, जानिए ऐसा क्या हुआ था यहां

गौरतलब है कि कटेकल्याण इलाके में बडे माओवादी लीडरों के जमावडे की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 400 जवानों को 15 अलग अलग टुकड़ियों में सर्चिंग के लिए निकाला गया। डब्बा कुन्ना में जवान सर्चिंग कर ही रहे थे कि एक जवान कैलाश नेताम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान की लाश को जंगल से बाहर निकाला जा रहा था कि घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। साथ ही मौके से इंसास के दो मैगजीन, एक पिस्टल, एक बम समेत दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Read More: मुंह से लिखकर पास की नीट परीक्षा, दोनों हाथ न होने का हवाला देकर मेडिकल बोर्ड ने इंटरव्यू में किया रिजेक्ट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zJnR5ke4HIk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers