मिग- 21 ने किया था एफ-16 का शिकार, एयर वाइस मार्शल ने सबूतों सहित बताया कहां गिरा था पाकिस्तान का फाइटर विमान | Air Vice Marshal explains where the fighter plane of Pakistan had dropped

मिग- 21 ने किया था एफ-16 का शिकार, एयर वाइस मार्शल ने सबूतों सहित बताया कहां गिरा था पाकिस्तान का फाइटर विमान

मिग- 21 ने किया था एफ-16 का शिकार, एयर वाइस मार्शल ने सबूतों सहित बताया कहां गिरा था पाकिस्तान का फाइटर विमान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 8, 2019/2:14 pm IST

नई दिल्ली । इंडियन एयरफोर्स ने एक बार फिर प्रमाण सहित साफ किया है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एक F-16 को मार गिराया था। वायुसेना ने कहा है कि उसके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने 27 फरवरी को एफ-16 का इस्तेमाल किया था और IAF के मिग 21 बायसन ने एक F-16 को मार गिराया था। सोमवार को मीडिया के समक्ष एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाक के झूठ का पर्दापाश करते हुए सबूतों को सामने रखा। IAF ने AWACS (एयरबॉर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम) रडार की तस्वीरें भी जारी की हैं।

ये भी पढ़ें- कंगाली की कगार पर पाकिस्तान, पाक वित्त मंत्री ने माना स्थिति बेहद ख…

लोकेशन के साथ एयर वाइस मार्शल ने दिया प्रमाण
रडार इमेज का विश्लेषण करते हुए कपूर ने बताया कि इसमें लाल निशान में 3 एयरक्राफ्ट दिख रहे हैं, जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं। दाहिनी तरफ ब्लू सर्कल में पायलट अभिनंदन वर्तमान के मिग 21 बायसन एयरक्राफ्ट के होने का पता चलता है। कुछ ही देर बाद ली गई दूसरी इमेज में पाकिस्तान का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट दिखाई नहीं देता है। दरअसल, वह नष्ट हो चुका था।

ये भी पढ़ें- कमरतोड़ महंगाई से पाक पस्त, भारत से संबंध बहाल करने अमेरिका से गिड़…

रडार इमेज से समझाया कहां गिरा एफ-16
एयर वाइस मार्शल ने डॉगफाइट की लोकेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का एफ16 पीओके के सब्जकोट इलाके में गिरा था। भारत का मिग21 क्रैश हुआ था, जिसके पायलट सुरक्षित निकल गए थे लेकिन उनका पैराशूट पीओके में गिरा था।

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान, सियोल श…

IAF ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा, ‘इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि 27 फरवरी 2019 को आसमान में डॉगफाइट के दौरान दो प्लेन गिरे थे। इनमें से एक IAF का बायसन था जबकि दूसरा पाकिस्तान एयरफोर्स का एफ-16 और इनकी पहचान इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रांसक्रिप्ट से हुई है।’

ये भी पढ़ें- अमेरिका का बयान, कहा- पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमान सुरक्षित, गलत हो…

एयर वाइस मार्शल ने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय सबूत हैं, जो साफ बयां करते हैं कि पाकिस्तान ने एक एफ-16 खोया है। हालांकि सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताओं के कारण हम इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में शेयर करने से बच रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Indian Air Force (IAF) releases AWACS (Airborne Warning And Control System) radar images. <a href=”https://t.co/axy2uVObWZ”>pic.twitter.com/axy2uVObWZ</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1115232480657850370?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>