NIA की छापेमारी में गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी कश्मीर को दहलाने की साजिश रची थी, पाकिस्तान के संपर्क में थे सभी | Al-Qaeda terrorist arrested in NIA raid conspired to smash Kashmir

NIA की छापेमारी में गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी कश्मीर को दहलाने की साजिश रची थी, पाकिस्तान के संपर्क में थे सभी

NIA की छापेमारी में गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी कश्मीर को दहलाने की साजिश रची थी, पाकिस्तान के संपर्क में थे सभी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 19, 2020/7:51 am IST

नई दिल्ली। NIA की छापेमारी में गिरफ्तार अल-कायदा के 9 आतंकवादियों में से चार आतंकी पाकिस्तानी संचालकों के निर्देश पर हथियार बांटने के लिए कश्मीर जाने की योजना बना रहे थे। ये आतंकवादी सीधे पाकिस्तानी संचालकों के संपर्क में थे। NIA अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 95,880 कोरोना मरीज ठीक हुए…

पढ़ें- बस संचालकों ने की 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, प…

आपको बता दें NIA ने आज सुबह छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान, पाकिस्तानी आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- 93,337 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 1,247 ने तोड़ा दम

छापेमारी में एनआईए ने पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागजात समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।