बीएसपी के सभी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल, मायावती ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी खोटी ...देखिए | All BSP MLAs join Congress, Mayawati fiercely listens to Congress ... See

बीएसपी के सभी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल, मायावती ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी खोटी …देखिए

बीएसपी के सभी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल, मायावती ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी खोटी ...देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 17, 2019/11:05 am IST

नईदिल्ली। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। अपने विधायकों के दल-बदल को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर जमकर बरसी हैं। मायावती ने कहा कि कांग्रेस उन पार्टियों को हमेशा चोट पहुंचाती है जो उसे समर्थन देती हैं। मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट करके कांग्रेस को दलित विरोधी और धोखेबाज बताते हुए जमकर भड़ास निकाली।

read more :  बैंक यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान, 4 दिन ठप रहेंगे बैंकिंग कार्य, इस दिन से …

मायावती ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है, जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।’

read more :7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिल सकती है दोहरी खुशखबरी, सभी म…

माया ने आगे कहा, ‘कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।’

read more : राम जन्मभूमि विवाद : मुस्लिम पक्षकारों के वकील बोले- ‘है राम के वजू…

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. आंबेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद व शर्मनाक।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zikH2-ORPdo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers