शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को हर महीने 10 हजार पेंशन का ऐलान, सीएम बघेल ने सोनाखान पहुंचकर दी श्रद्धांजलि | Announcement of 10 thousand pension to the descendants of Shaheed Veer Narayan Singh every month

शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को हर महीने 10 हजार पेंशन का ऐलान, सीएम बघेल ने सोनाखान पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को हर महीने 10 हजार पेंशन का ऐलान, सीएम बघेल ने सोनाखान पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : December 10, 2020/1:25 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर बलौदाबाजार जिले के सोनाखान पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने वीरभूमि सोनाखान में निर्मित विशाल शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों से उनके निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और उन्हें शाल एवं फल भेंटकर सम्मानित किया।

पढ़ें- युवक कांग्रेस चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 15 जिलों में 36,899 वोट पड़े

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान योजना के तहत दी जा रही एक हजार रूपए की पेंशन राशि को बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रति माह देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए सोनाखान और जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

पढ़ें- शाम को रवाना होनी थी बेटे की बारात, कार्ड लेकर निकले पिता की ट्रेन …

मुख्यमंत्री ने कुरूपाठ देवस्थल तक गमता पूर्वक आने-जाने के लिए पक्की सीढ़ी निर्माण कराने और शहीद के वंशजों के आवास स्थलों का जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति भी दी।

पढ़ें- स्कूल खोलने की मांग के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा, शालाएं 31

इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडि़या, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक चन्द्रदेव राय एवं कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

 
Flowers