छत्तीसगढ़ समेत इन 10 राज्यों में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, 1 मार्च से शुरू होगा "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान | Ayushman card to be made free at Center, "Aapke dwar Ayushman" campaign will start from March 1

छत्तीसगढ़ समेत इन 10 राज्यों में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, 1 मार्च से शुरू होगा “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान

छत्तीसगढ़ समेत इन 10 राज्यों में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, 1 मार्च से शुरू होगा "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 27, 2021/5:25 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मार्च से “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान की शुरुआत हो रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान से प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा परिवार को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए हितग्राही पास के चॉइस सेंटर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More News:  छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब

1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में सभी चॉइस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसकी मोनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ अपने स्तर पर टीम गठित करके अभियान की निगरानी करेंगे।

Read More News:  छत्तीसगढ़ के बरचा के जंगल में दिखा टाइगर, लोगों ने बनाया वीडियो

बता दे कि नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फ़रवरी, 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुदूचेरी आदि शामिल हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ बजट 2021: अजय चंद्राकर ने सदन में उठाया शराब पर सेस का मुद्दा, पूछा- 155 करोड़ में से विभाग को कितनी