सितंबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम | Banks will remain closed for 11 days in the month of September

सितंबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम

सितंबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 29, 2020/11:55 am IST

नई दिल्ली: 1 सितंबर से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। वहीं अगर बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग रह गया है, तो जल्द ही निपटा लें। क्योंकि इस सितंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक जाने से पहले आप पूरे महीने का हॉलीडे लिस्ट देख लीजिए ताकि आपको बैंक जाकर खाली हाथ न लौटना पड़े।

Read More: ‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बोसमैन का निधन, पिछले 4 साल से जूझ रहे थे आंत के कैंसर से

आरबीआई द्वारा निर्धारित की गई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट के मुताबिक शनिवार-रविवार को छोड़कर सितंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई(के द्वारा घोषित की गई बैंक की छुट्टियों में कुछ देशव्यापी छुट्टियां होती है, जो पूरे देशभर के बैंकों पर लागू होती है। वहीं कुछ छुट्टियां प्रदेशों के आधार पर होती है।

Read More: कोरोना संक्रमण को रोकने जापानी वैज्ञानिकों ने निकाला नायाब फार्मूला, इस गैस के इस्तेमाल से खत्म हो जाता है वायरस

इस दिन बंद रहेंगे बैंक
2 सितंबर: बैंकों में नारायण गुरु जयंती (गंगटोक, कोच्ची और तिरुवंतपुरम)
6 सितंबर: रविवार
12 सितंबर: महीने का दूसरा शनिवार
13 सितंबर: रविवार
17 सितंबर: महालया अमावस्या (अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता)
20 सितंबर: रविवार
21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधी (कोच्ची, तिरुवनंतपुरम)
23 सितंबर: हरियाणा हीरोज का शहादत दिवस (हरियाणा)
26 सितंबर: चौथा शनिवार
27 सितंबर: रविवार
28 सितंबर: शहीद भगत सिंह जयंती (पंजाब)

 
Flowers