BJP सांसद का अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- लाठीचार्ज की आड़ में किया गया मुझे मारने का प्रयास | BJP MP Anup Mishra Saya- Administration try to kill me

BJP सांसद का अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- लाठीचार्ज की आड़ में किया गया मुझे मारने का प्रयास

BJP सांसद का अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- लाठीचार्ज की आड़ में किया गया मुझे मारने का प्रयास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 5, 2019/12:34 pm IST

ग्वालियर: शहर में सोमवार को 100 बिस्तर अस्पताल के भूमिपूजन को लेकर मचे बवाल और लाठी चार्ज के बाद अब सियासत और गरमाने लगी है। इय घटना को लेकर बीजेपी सासंद अनूप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान मेरे उपर वाटर केनन से पानी फेंका, आंसू गैस के गोले और मिर्ची बम भी फॅका गया। मुझे मारने का प्रयास किया जा रहा है। हम शांतिपूर्ण तरिके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन ने डंडे बरसाए। हालांकि संसद सत्र खत्म हो गया है, लेकिन मामला विशेषधिकार हनन का है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे मारने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं, चेतावनी देते हुए कहा है कि बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देंगे।

Read More: भूमिपूजन को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले.. देखें वीडियो

गौरतलब है कि प्रदेश में लोकार्पण और भूमि पूजन को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी जंग छिड़ी हुई है। बीते दिनों मध्य प्रदेश में विधायक विश्वास सारंग द्वारा विवेकानंद थीम पार्क के लोकार्पण को लेकर बवाल मच गया था। वहीं, मंगलवार को ग्वालियर में एक हजार बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन को लेकर दोनों पक्ष के नेता एक बार फिर आमने-सामने हैं। भूमिपूजन पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से कराए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर जमकर डंडे बरसाए साथ ही वाटर केनन से पानी फेंका, आंसू गैस के गोले और मिर्ची बम फेंका। इस हंगामे के बाद पुलिस ने विरोध का नेतृत्व कर रहे सांसद अनूप मिश्रा समेत सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है

Read More: दिग्गी के बयान से एक बार फिर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मोदी विरोधी अंधे हो गए हैं

बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल पर हमला करने और उनकी गाड़ी पर चढ़कर प्रदर्शन करने के मामले को लेकर पूर्व राज्य मंत्री राकेश जादौन, युवामोर्चा अध्यक्ष विवेक चौहान, जसवंत गुर्जर सहित अन्य लोगों के खिलाफ झांसी रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।