प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल, मंत्री रविंद्र चौबे को फिर से रायपुर, तो सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा की जिम्मेदारी | CG Government Change reshuffle in charge of ministers

प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल, मंत्री रविंद्र चौबे को फिर से रायपुर, तो सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा की जिम्मेदारी

प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल, मंत्री रविंद्र चौबे को फिर से रायपुर, तो सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा की जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : June 20, 2021/2:55 pm IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद प्रदेश सरकार ने कई जिले के कलेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया था। वहीं, इसके बाद सरकार ने आज जिले के प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार मंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कवर्धा का प्रभार दिया गया है तो वहीं मंत्री रविंद्र चौबे को फिर से रायपुर का प्रभार सौंपा गया है।

Read More: ‘इसके पहले कि देर हो जाए भाजपा से कर लें मिलाप’, ED का सामना कर रहे शिवसेना विधायक ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र

इन मंत्रियों के प्रभार जिले बदले गए

  • टीएस सिंहदेव- बेमेतरा, कबीरधाम

  • ताम्रध्वज साहू- महासमुंद, कोरिया

  • रविन्द्र चौबे- रायपुर

  • प्रेमसाय सिंह टेकाम- रायगढ़, कोरबा

  • मोहम्मद अकबर- दुर्ग

  • कवासी लखमा- बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर

  • शिव डहरिया- सरगुजा, बलरामपुर, सुरजपुर

  • अनिला भेड़िया- कांकेर, धमतरी

  • गुरू रूद्र कुमार- मुंगेली, सुकमा

  • जयसिंह अग्रवाल- बिलासपुर, जांजगीर, पेंड्रा

  • उमेश पटेल- बलौदाबाजार, बालोद, जशपुर

  • अमरजीत भगत- राजनांदगांव, गरियाबंद

 
Flowers