छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स, देखें फिल्म देखने के नियम और शर्ते | Chhattisgarh - cinema houses and multiplexes will open in Madhya Pradesh from today See the terms and conditions of watching the film

छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स, देखें फिल्म देखने के नियम और शर्ते

छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स, देखें फिल्म देखने के नियम और शर्ते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 15, 2020/2:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आज से सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे । सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता से फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। मास्क, सैनेटाइजर के साथ स्क्रीनिंग करना भी जरूरी किया गया है।
ये भी पढ़ें- उमा भारती बोलीं- मोदी का नाम लेने से मिल जाते हैं वोट, बिहार चुनाव से हुआ स्पष्ट, मध्यप्रदेश में

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर खुल जाएंगे। मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है।
सिनेमाघरों में दर्शकों को एक सीट छोड़कर बैठाना होगा, यानि सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शक ही फिल्म देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें- मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी कांग्रेस, सीएम शिवराज से भेंट कर कमलनाथ बोले-

सिनेमाहाल में मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग जरूरी होगा, सिनेमाहाल में प्रवेश से पहले दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। वहीं सिनेमाघर का तापमान नियंत्रित रखाना होगा। गाइंडलाइंस के मुताबिक सिनेमाहाल का AC का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना होगा।

 
Flowers