वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, राज्य की कुल जनसंख्या के 15 प्रतिशत से अधिक को लगा कोरोना का टीका | Chhattisgarh ranked seventh in the country in vaccination, more than 15 percent of the total population of the state got corona vaccine

वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, राज्य की कुल जनसंख्या के 15 प्रतिशत से अधिक को लगा कोरोना का टीका

वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, राज्य की कुल जनसंख्या के 15 प्रतिशत से अधिक को लगा कोरोना का टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 19, 2021/9:34 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कोविड 19 वैक्सीनेशन में पूरे देश में सातवें स्थान पर है। राज्य में कुल जनसंख्या के 15.17 प्रतिशत लोगों केा मतलब 44 लाख 49 हजार से अधिक को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। राष्ट्रीय औसत 7.79 प्रतिशत है।

Read More News:  राजधानी में मौत का अस्पताल ! पल भर में हो गया अमंगल…5 मौत .. जिम्मेदार कौन?

केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, लदाख के साथ राज्यों में सिक्किम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश केवल छत्तीसगढ़ से आगे हैं। कल 18 अप्रैल तक की स्थिति में यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 66 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

Read More News: हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन

इसके अलावा 88 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, 91 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

Read More News: कैसे हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी? पता लगाने में नकाम पुलिस और अस्पताल प्रबंधन