मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, गृह मंत्री ताम्रध्वज भी पहुंचे टीका लगवाने | Chief Minister Bhupesh Baghel took the first dose of Corona vaccine, Home Minister Tamradhwaj also reached for vaccination.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, गृह मंत्री ताम्रध्वज भी पहुंचे टीका लगवाने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, गृह मंत्री ताम्रध्वज भी पहुंचे टीका लगवाने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 9, 2021/6:27 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सीएम भूपेश ने भारत बायेटेक की कोवैक्सीन का टीका लगवाया। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हैं। 

Read More News: ‘लालगढ़’ से लौट आया CRPF जवान, नक्सलियों ने की जनआदलत, रस्सी से बंधे हुए थे राकेश्वर सिंह.. 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी कोरोना का वैक्सीन लगाने की अपील की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आरके सिंह, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मौजूद थीं।

Read More News: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर पर संग्राम! दर-दर भटकने को मजबूर हैं मरीजों के परिजन

लोगों में आई जागरूकता

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। यही कारण है कि प्रदेश में हर दिन 2 से 3 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। देश में टीकाकरण के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

Read More News: राकेश्वर की रिहाई! जवान के ‘लालगढ़’ से वापसी पर छाई खुशी

रोको-टोको अभियान का हुआ आगाज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरोना जागरूकता रोको-टोको अभियान का आगाज किया। सीएम बघेल ने यूनिसेफ की ‘रोको अउ टोको’ परियोजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अभियान के थीम सॉन्ग भी लॉन्च हुआ। ‘रोको अउ टोको’ अभियान के तहत 6 वॉलंटियर लोगों को जागरूक करेंगे। जिसकी आज राजधानी रायपुर से इसकी शुरूआत हो गई। रायपुर समेत अन्य 6 शहरों में ‘रोको अउ टोको’ शुरू किया जाएगा।

 
Flowers