सीएम ने सदन में की घोषणा, धान का 2500/ क्विंटल मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ होगी नई योजना | CM announced in the House New scheme will be launched to provide farmers 2500 / quintal price of paddy

सीएम ने सदन में की घोषणा, धान का 2500/ क्विंटल मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ होगी नई योजना

सीएम ने सदन में की घोषणा, धान का 2500/ क्विंटल मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ होगी नई योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 26, 2019/3:11 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभा में राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम साफ नियत से किसानों के साथ खड़े हैं, उनके साथ न्याय होगा और उनकी जेब में प्रति क्विंटल धान का 2500 रु जाएगा। किसानों को धान के समर्थन मूल्य और 2500 रु के अंतर की राशि दिलाने के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। सदन में चर्चा के बाद ध्वनि मत से 4 हजार 546 करोड़ 81 लाख 61 हजार 521 रु का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- तीन सचिव का ट्रांसफर, जागेश्वर कुमार कौशल को पाठ्य पुस्तक निगम का अ…

सीएम बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने जो पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की है, यह समिति बजट सत्र के पहले अपनी रिपोर्ट देगी और हम किसानों को धान का 2500 रु दिलाने के लिए नई योजना प्रारंभ करेंगे, जिसका प्रावधान बजट में किया जाएगा। किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के साथ अंतर की राशि भी डाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- 1 टीआई समेत 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, गृहमंत्री ताम्रध्वज स…

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का कोई भी भुगतान बकाया ना रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय अनुपूरक में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन के लिए 210 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। द्वितीय अनुपूरक को मिलाकर राज्य सरकार के वर्ष 2019-20 के बजट का आकार बढ़कर एक लाख 4 हजार 787 करोड़ रु हो गया है।

 
Flowers