सीएम बघेल को श्रमिकों की चिंता, छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे मजदूरों को जूते-चप्पलों का वितरण, बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका केंद्रों में दिया जा रहा निशुल्क | CM Baghel worries about labor, distribution of shoes and slippers to labours going through Chhattisgarh

सीएम बघेल को श्रमिकों की चिंता, छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे मजदूरों को जूते-चप्पलों का वितरण, बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका केंद्रों में दिया जा रहा निशुल्क

सीएम बघेल को श्रमिकों की चिंता, छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे मजदूरों को जूते-चप्पलों का वितरण, बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका केंद्रों में दिया जा रहा निशुल्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : May 17, 2020/4:42 am IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों, यात्री जो भीषण गर्मी में जो छत्तीसगढ़ आ रहें है और बिना चप्पल-जूतों के तकलीफ में थे और पैरों में पीड़ा हो रही थी।

पढ़ें- शराब चोरी होने पर शिकायत लेकन थाने पहुंचा युवक, सुनिए चोरी की वारदात मदिरा प्रेमी की जुबानी…

उनके लिए मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंदों को राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट जो अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के सुविधा के लिए बनाए गए है

पढ़ें- 19 मई तक पेट्रोल पंप, किराना, दूध और मेडिकल रहेंगे बंद, जिला प्रशास..

(बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका ) केंद्रों में जूते-चप्पलों का वितरण किया जा रहा है।

 
Flowers