सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपरों को दी सौगात, राज्योत्सव पर टेबलेट, लैपटाप और आर्थिक स​हायता प्रदान की | CM Bhupesh Baghel gives gift to the toppers of 10th and 12th board

सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपरों को दी सौगात, राज्योत्सव पर टेबलेट, लैपटाप और आर्थिक स​हायता प्रदान की

सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपरों को दी सौगात, राज्योत्सव पर टेबलेट, लैपटाप और आर्थिक स​हायता प्रदान की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 1, 2020/1:53 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए टेबलेट, लैपटाप एवं उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। टॉपर विद्यार्थियों को लैपटाप एवं टेबलेट राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं संगठन की ओर से प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर टॉपर विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More: थमा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान, मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को है मतदान

समारोह में 12वीं बोर्ड के टॉपर टिकेश वैष्णव मुंगेली को लैपटाप सहित 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा के लिए दी गई। 10वीं बोर्ड की टॉपर प्रज्ञा कश्यप मुंगेली तथा 10वीं बोर्ड की मेरिट पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले सिवनी अभनपुर के विरेन्द्र तारक को उपहार स्वरूप टेबलेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, संदीप दुबे, आनंद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read More: सीएम भूपेश ने कहा हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए, प्रदेश में लंबे समय से चला रहा नशे का कारोबार