सीएम करेंगे आदिवासी रामवती के घर भोजन, गांव के चौपाल पर होगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा | CM will eat food at tribal Ramvati Discussion will be held on successful implementation of schemes at village chaupal

सीएम करेंगे आदिवासी रामवती के घर भोजन, गांव के चौपाल पर होगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा

सीएम करेंगे आदिवासी रामवती के घर भोजन, गांव के चौपाल पर होगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 9, 2020/4:43 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज श्योपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज श्योपुर में सहरिया आदिवासियों के साथ चौपाल में चर्चा करेंगे। इस दौरान कई योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें-  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास, 10 नवंबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां आदिवासी समाज के जीवन मूल्यों, जीवन शैली, खानपान पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। आदिवासियों के रहन सहन पर भी चर्चा होगी ।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मतगणना को लेकर बनाई रणनीति, अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री सहरिया आदिवासियों के हाट का भ्रमण करेंगे। सीएम शिवराज आदिवासी महिला सरपंच रामवती सहरिया के घर भोजन करेंगे।