सीएम ने श्री दूधाधारी मठ को दी शुभकामनाएं, कॉरिडोर के रुप में विकसित होगा राम वन पथ गमन,आरती में मंत्री कवासी भी शामिल हुए | CM wishes all the best to Mr. Dudhadhari Math Ram forest path will develop as a corridor Minister Kavasi also attended Aarti

सीएम ने श्री दूधाधारी मठ को दी शुभकामनाएं, कॉरिडोर के रुप में विकसित होगा राम वन पथ गमन,आरती में मंत्री कवासी भी शामिल हुए

सीएम ने श्री दूधाधारी मठ को दी शुभकामनाएं, कॉरिडोर के रुप में विकसित होगा राम वन पथ गमन,आरती में मंत्री कवासी भी शामिल हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 18, 2019/1:21 pm IST

रायपुर। श्री दूधाधारी मठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कई सारी घोषणाएं की हैं।सीएम ने श्री दूधाधारी मठ को शुभकामनाएं भी दी। सीएम ने कौशल्या दिवस को बड़े स्तर में मनाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर कौशल्या दिवस को वृहद रुप में मनाएंगे। माता कौशल्या की जन्म तिथि बनवाने पर सीएम ने बधाई दी। भगवान राघवेन्द्र सरकार की आरती में भी सीएम शामिल हुए । आरती में शामिल होने मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें- जिला पंचायतों के अध्यक्षों के आरक्षण पद के लिए कल निकाली जाएगी लॉटर…

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि जहां जहां से भगवान राम माता सीता गुजरी हैं, उस पूरे रास्ते को कॉरिडोर के रूप में विकसित करेंगे। जहां जहां भगवान राम रुके वहां कोरिया से कोंटा तक सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सीएम ने इन सभी जगहों को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट 28 को करेगी सुनवाई, अब …

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजेश्री महंत वैष्णव दास जी के नाम से संस्कृत पुरुस्कार दिया जाएगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tEUqymHz5wA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers