कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- मेरी टिकट तो तय है, मांगने की जरूरत नहीं, किसी और को चाहिए तो मुझे बताएं | Congress MLA from Haryana Anand Singh Dangi says I don't need to ask for a ticket. My ticket is final & can get another, if somebody else wants

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- मेरी टिकट तो तय है, मांगने की जरूरत नहीं, किसी और को चाहिए तो मुझे बताएं

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- मेरी टिकट तो तय है, मांगने की जरूरत नहीं, किसी और को चाहिए तो मुझे बताएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 1, 2019/2:27 pm IST

रोहतक: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सियासी दलो में हड़कंप मचा हुआ है। टिकट के दावेदार अपनी दावेदारी लेकर पार्टी नेताओं तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक आनंद सिंह डांगी ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। आनंद सिंह डांगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर किसी को टिकट दिलानी होत तो वह मुझे बताएं। बता दें डांगी महम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Read More: कल इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर होंगे विविध कार्यक्रम

विधायक डांगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे किसी से टिकट मांगने की जरूरत नहीं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव जीत रहा हूं। मेरे खिलाफ कोई भी कड़ी प्रतियोगिता नहीं है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुझे लोगों का बहुत समर्थन हासिल है।’ हालांकि इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर कोई चाहत है कि उसे भी टिकट मिले तो मैं इसका इंतजाम कर दूंगा।

Read More: इस टेस्ट सिरीज में विराट के नाम हो सकता है ये विश्व रिकार्ड, तेंदुलकर और लारा से भी आगे निकलने का मौका

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Congress MLA from Haryana Anand Singh Dangi files nomination before party announced candidate list for upcoming assembly elections; says, &quot; I don&#39;t need to ask for a ticket. My ticket is final &amp; can get another, if somebody else wants&quot;. <a href=”https://twitter.com/hashtag/Rohtak?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Rohtak</a> <a href=”https://t.co/SkuiGduuwb”>pic.twitter.com/SkuiGduuwb</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1178986451192692737?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: इस अनोखे इंजीनियर ने अपनी मां को ही बना डाला ऑनलाइन ठगी ​का शिकार, सायबर सेल की जांच में हुआ खुलासा

इस दौरान उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर पर हमला करते हुए कहा है कि खट्टर सरकार ने 5 सालों में कोई भी काम नहीं किया है। अगर किया है तो सिर्फ एक ही काम को बेहतर तरीके से किया है मीडिया में ढिंढोरा पिटने का काम। अब समय आ गया है जब जनता उनकी सरकार को करारा जवाब देगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को नई दिल्ली में हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए मीटिंग बुलाई थी जिसमें संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री और देवेंद्र यादव शामिल रहे।

Read More: इस कारण से गांधी जयंती के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्या है वजह?

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-gkgN0kil4g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>