कांग्रेस की मीटिंग में बिजली गुल, 174 कर्मचारियों को किया गया निलंबित | Congress party's power failure, 174 employees suspended

कांग्रेस की मीटिंग में बिजली गुल, 174 कर्मचारियों को किया गया निलंबित

कांग्रेस की मीटिंग में बिजली गुल, 174 कर्मचारियों को किया गया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 20, 2019/8:05 am IST

इंदौर। कांग्रेस की मीटिंग के दौरान बिजली गुल होने पर 174 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री के नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई है। जिनपर गाज गिरी है उनमें 83 इंजीनियर के साथ 91 कर्मचारी शामिल हैं। मंत्री जीतू पटवारी के गुस्से के बाद एक्शन लिया गया।

पढ़ें- 61 की उम्र में ठुमरी गाकर सोशल मीडिया में सेलिब्रिटी बनी महिला, बॉलीवुड से मिल रहा ऑफर.. देखें वी…

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गांधी भवन में हुई कांग्रेस की बैठक में अचानक बिजली गुल हो गई। आधा घंटे तक बिजली नहीं आई तो मंत्री जीतू पटवारी ने सीधे सीएमडी को फोन लगाया और पूछा कि आखिर बिजली कैसे गुल हो रही है। अफसर ने जवाब दिया कि एक फेस जाने के कारण ऐसा हुआ है। इस बिजली गुल प्रकरण को अफसरों ने भी गंभीरता से लिया और एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया।

पढ़ें- 21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, तीन दिनों में जवाब नहीं आया तो होगी कार्रवाई

सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हो रही बिजली कटौती की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव उर्जा से एक महीने की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बिजली कंपनियों से भी जवाब मांगा है कि जब प्रदेश सरप्लस बिजली उपलब्ध है तो फिर कटौती क्यों की जा रही है।

 
Flowers