इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीजों के आंकड़े, 7 नए मरीजों की पुष्टि, 2 मरीजों की मौत | Corona patients figures rise again in Indore, 7 new patients confirmed, 2 patients died

इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीजों के आंकड़े, 7 नए मरीजों की पुष्टि, 2 मरीजों की मौत

इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीजों के आंकड़े, 7 नए मरीजों की पुष्टि, 2 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 20, 2020/3:30 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना की सबसे अधिक मार झेल रहे शहर इंदौर में फिर से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है, इस प्रकार अब तक इंदौर में 897 मरीजों की संख्या पहुंच गई है, जिनमें से 52 ने अब तक दम तोड़ दिया है और 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। MGM मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों को वापस लाने की कवायद, बस से लाए जाएंगे ढाई हजार छात्र-छात्राएं

बता दें कि कल भी इंदौर में 9 नए मरीज मिले थे, वहीं कल 3 मरीजों ने दम तोड़ा था। इन आंकड़ों के बाद अब मध्यप्रदेश में 1419 मरीज हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है तो 134 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव की सबसे ज्यादा संख्या इंदौर में ही है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 1412 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा,…

वहीं भोपाल में कोरोना के अब तक 213 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है जबकि 31 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार के पार, 559…