देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार के पार, 559 की हुई मौत, स्वस्थ हुए 2854 मरीज | Number of corona patients in the country crosses 17 thousand, 559 died, 2854 patients recovered

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार के पार, 559 की हुई मौत, स्वस्थ हुए 2854 मरीज

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार के पार, 559 की हुई मौत, स्वस्थ हुए 2854 मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 20, 2020/2:20 am IST

नईदिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 17 हजार 615 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 559 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इसके बीच अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 2 हजार 854 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:आयुष्मान भारत के शीर्ष अधिकारी का सचिव कोरोना संक्रमित, लोक नायक अस्पताल में …

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 4 हजार 200 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें अबतक 223 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं दिल्ली संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर है जहां 2 हजार तीन मामले सामने आए हैं और 45 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां एक हजार 743 संक्रमित हैं। राजस्थान में एक हजार 478 संक्रमित हैं। जिसमें से 23 की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 14 सौ 77 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें 15 की मौत हो चुकी है, जबकि 411 ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 11 सौ मामलों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 101 लोगों को दबोचा, सरकार ने दिए जां…

वहीं पूरी दुनिया में अबतक कोरोना से करीब 24 लाख 6 हजार 823 लोग संक्रमित मिले हैं और इसकी वजह से 1 लाख 65 हजार 54 लोगों की मौत हो चुकी है। तो 6 लाख 24 हजार 974 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार सुपरपावर अमेरिका झेल रहा है। अभी तक वहां करीब 40 हजार 553 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां करीब 7 लाख 63 हजार 832 लोग संक्रमित पाए गए हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां करीब 20 हजार 4 सौ 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में 23 हजार 6 सौ 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में 7 मई तक रहेगा लॉक डाउन, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया…