बस में आईडी जांच के बहाने लोगों को उतारकर गोलियों से भूना, 14 की मौत | Due to the excuse of ID probe, people were freed by bullets, 14 died

बस में आईडी जांच के बहाने लोगों को उतारकर गोलियों से भूना, 14 की मौत

बस में आईडी जांच के बहाने लोगों को उतारकर गोलियों से भूना, 14 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 18, 2019/6:19 am IST

बलूचिस्तान। मकरान कोस्टल हाइवे पर दहशतगर्दों ने बस में सवार 14 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। हमले की वजह और इसकी जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। हमले के दौरान बस सवार दो लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई थी।

पढ़ें- दूसरे चरण के चुनाव के दौरान नक्सली मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर, पांच..

उनके मुताबिक पहले पांच से छह हमलावरों ने बस रूकवाई। यात्रियों की आईडी जांच के बहाने सभी बस से नीचे उतरवाया गया। बस में कुल 16 यात्री सवार थे। नीचे उतरते ही 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान दो लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। वारदात गुरुवार को बुजी टॉप इलाके के मकरान कोस्टल हाईवे पर हुई।

पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट से बचा तो वाहन पर की जमकर फायरिंग, चुनाव अधिकारी की मौत.. 

इससे पहले भी दहशतगर्दों ने बलूचिस्तान के मस्तुंग इलाके में साल 2015 में कराची जाने वाली बस से 24 लोगों को उतारकर 19 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 
Flowers