निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ | EOW questioned suspended IPS Mukesh Gupta

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 25, 2019/2:07 pm IST

रायपुर। रायपुर। फोन टैपिंग मामले में फंसे निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता EOW के नोटिस का जवाब देने गुरुवार को EOW मुख्यालय पहुंचे। दोपहर करीब सवा बजे उनको मामले के जांचाधिकारी ने अंदर बुलाया और करीब सवा तीन बजे तक उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान उनसे 16 सवालों के बारे में पूछा गया।

हाईकोर्ट से फौरी तौर पर मिली राहत के बाद मुकेश गुप्ता EOW मुख्यालय पहुंचे थे। पूछताछ के बाद मुकेश गुप्ता ने मीडिया के सामने बताया कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं और फोन टैपिंग में किसी भी तरह की शिकायत की जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़ें : न्यायाधीशों ने चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर लगाई मोबाइल कोर्ट, इस वजह से संभालनी पड़ी खुद कमान 

उन्होंने कहा कि मुझे तात्कालिक चीफ सेकेट्री और एसीएस होम के लिखित आदेश मिले थे। बता दें कि मुकेश गुप्ता को EOW में दर्ज अपराध नंबर 6/2019 के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 
Flowers