अजीत-अमित जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, मरवाही सदन में खुदकुशी करने वाले युवक के भाई ने लगाया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप | FIR Registers against Ajit and Amit Jogi

अजीत-अमित जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, मरवाही सदन में खुदकुशी करने वाले युवक के भाई ने लगाया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप

अजीत-अमित जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, मरवाही सदन में खुदकुशी करने वाले युवक के भाई ने लगाया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 17, 2020/1:23 am IST

बिलासपुर: आईजी दफ्तर के सामने स्थित मरवाही विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकारी आवास मरवाही सदन में कर्मचारी द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले को लेकर जोगी पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में शिकायम मृतक के भाई ने की है। मृतक के भाई ने जोगी पिता-पुत्र पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।

Read More: जीतू सोनी मामले में टीआई, एसआई समेत 4 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, युवती की खुदकुशी का मामला लटकाने का है आरोप

गौरतलब है कि 15 जनवरी की शाम पूर्व सीएम अजीत जोगी के सरकार आवास मरवाही सदन में काम करने वाले संतोष कौशिक की लाश फांसी पर लटकते मिली थी। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों की नजर जब तक उस पर पड़ी, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव में जीते पार्षदों को कांग्रेस करेगी सम्मानित, समारोह में सीएम- प्रदेश प्रभारी पुनिया रहेंगे मौजूद

वहीं, दूसरी ओर कल परिजनों ने संतोष कौशिका की लाश को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। उनकी मांग थी कि मामले में निष्पक्ष जांच हो।

Read More: खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ को 4 पदक, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने दी बधाई, खेल दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

 
Flowers