15 दिसंबर तक जमा किया जाएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म, इसके बाद देनी होगी लेट फीस | Form for 10th-12th board exam to be submitted by 15 December

15 दिसंबर तक जमा किया जाएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म, इसके बाद देनी होगी लेट फीस

15 दिसंबर तक जमा किया जाएगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म, इसके बाद देनी होगी लेट फीस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 12, 2020/1:04 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेगुलर और प्राइवेट छात्र 15 दिसंबर तक सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।

Read More: फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले शासकीय सेवक होंगे बर्खास्त, सीएम भूपेश के निर्देश पर कार्रवाई शुरू

जारी निर्देश में लिखा गया है कि शैक्षणिक स्तर 2020-2021 हेतु हाईस्कूल/हायरसेकेंडरी/हायर सेकेंडरी व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी/अवसर परीक्षा के छात्रा-छात्रों हेतु) परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम दिनांक 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की जाती है। स्वाध्यायी एवं अवसर परीक्षा हेतु विलंब शुल्क के साथ दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर आनलाइन जमा किए जा सकेंगे। शुल्क गत वर्षानुसार ही निर्धारित है। समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सीमा में मुख्य परीक्षा 2020-2021 के लिए आवेदन करें। किसी भी परिस्थिति में निर्धारित तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी।

Read More: बिल्डर ने फ्लैट देने में की देरी, घर खरीदार को 1 लाख रुपये देने के आदेश