पूर्व सीएम रमन सिंह का दावा, 'लोकसभा की सभी 11 सीटों पर होगी विजय' | Former CM Raman Singh claim,'All 11 seats will be won'

पूर्व सीएम रमन सिंह का दावा, ‘लोकसभा की सभी 11 सीटों पर होगी विजय’

पूर्व सीएम रमन सिंह का दावा, 'लोकसभा की सभी 11 सीटों पर होगी विजय'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 25, 2019/2:14 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए मैदान पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की बची 6 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस तरह बीजेपी ने प्रदेश की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने इस बार सभी 11 सीटों पर नए चेहरे उतारे है।

ये भी पढ़ें:रायपुर लोकसभा के लिए नामांकन 28 मार्च से, 4 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकेगा नामांकन फार्म

प्रत्याशियों के ऐलान के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का दावा किया है। इधर कांग्रेस ने अब तक 9 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। दुर्ग और कोरबा से कांग्रेस के उम्मीदवारों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: मतदान को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आज 

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई है। राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने ​ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी तो छत्तीसगढ की जनता को यह बताएं कि छग के सभी सीटिंग सांसदों के टिकट काटने की असली वजह क्या है?

 
Flowers