निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग, पांचों को तत्काल क्वारेंटाइन करने का आदेश जारी | Health department in search of 5 people returned to Sarguja from Nizamuddin's religious event, order issued to quarantine five immediately

निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग, पांचों को तत्काल क्वारेंटाइन करने का आदेश जारी

निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग, पांचों को तत्काल क्वारेंटाइन करने का आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : March 31, 2020/10:12 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। दिल्ली के निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन में सरगुजा के पांच लोग भी शामिल थे। सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है। निजामुद्दीन से सरगुजा लौटे पांचों लोगों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- जमात के मरकज में आए थे अलग-अलग देशों के लोग, अब 24 कोराना संक्रमित,…

सीएमएचओ ने पाचों को तत्काल क्वारेंटाइन करने की सलाह दी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पांचों की सरगर्मी से तलाश कर रहा है।

पढ़ें- कोविड 19 से निपटने विधायकों, मंत्रियों, सरकारी कर्मचारियों सहित पेशनरों की सै…

बता दें निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन में शामिल लोगों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग वहां से सरगुजा लौटे लोगों की तलाश कर उन्हें जल्द से जल्द क्वारेंटाइन करने की कोशिशों में जुटा है।

पढ़ें- अब 30 जून तक रिन्यू करवा सकेंगे परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, बस-ट्रक म…

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। अभी तक 1033 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।