आईजी के घर सप्लाई की गई फफूंद लगी आइसक्रीम, प्रतिष्ठित दुकान से जब्त किए गए सैंपल | IG's home supplied Fungal Ice Cream Samples seized from reputed shop

आईजी के घर सप्लाई की गई फफूंद लगी आइसक्रीम, प्रतिष्ठित दुकान से जब्त किए गए सैंपल

आईजी के घर सप्लाई की गई फफूंद लगी आइसक्रीम, प्रतिष्ठित दुकान से जब्त किए गए सैंपल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 12, 2020/1:17 pm IST

रीवा । आईजी बंगले के लिए खरीदी गई आइसक्रीम में फफूंद मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने आइसक्रीम के सैंपल जब्त किए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा जा रहा है । आशंका जताई जा रही थी एक्सपायरी डेट की आइसक्रीम बेची गई थी। आईजी बंगले में आयोजित कार्यक्रम के लिए ताला हाउस स्थित रेन फॉरेस्ट आइसक्रीम पार्लर से आइसक्रीम लाई गई थी।

ये भी पढ़ें- JNU विवाद : WhatsApp चैट के आधार पर पुलिस कर रही जांच, ‘यूनिटी अगें…

मामला सिविल लाइन थाने के ताला हाउस मोड़ पर रेन फॉरेस्ट पार्लर का है। आईजी बंगले में पदस्थ प्रधान आरक्षक शनिवार की रात आईजी बंगले में किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए आइसक्रीम खरीद कर लाए थे । घर जाकर जब उन्होंने डिब्बा खोला तो उसमे से फफूंद निकली जिसे देख कर सबके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें- पूरे देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून, सरकार ने जारी किया नोट…

आईजी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को यहां दबिश दी। इस दौरान आइसक्रीम के तमाम सेंपल जब्त किए गए हैं।

 
Flowers