बस्तर की प्राथमिकताओं पर बनेगी उद्योग नीति, संभाग स्तरीय संगोष्ठी में मंत्री कवासी लखमा का ऐलान | Industry policy will be set up on Bastar's priorities Announcement of Minister Lakhma in Divisional Level Seminar

बस्तर की प्राथमिकताओं पर बनेगी उद्योग नीति, संभाग स्तरीय संगोष्ठी में मंत्री कवासी लखमा का ऐलान

बस्तर की प्राथमिकताओं पर बनेगी उद्योग नीति, संभाग स्तरीय संगोष्ठी में मंत्री कवासी लखमा का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 6, 2019/12:08 pm IST

जगदलपुर । प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में संभागीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ । संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के लोगों के अलावा स्थानीय चेंबर प्रतिनिधि भी शामिल हुए । एनएमडीसी ने भी संभावित उद्योगों से जुड़ी जानकारियां साझा की उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग नीति का मॉडल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा करने के साथ-साथ इस तरह की संगोष्ठी अभी आयोजित की जाएंगी । छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति बस्तर की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है ।

ये भी पढ़ें- पहले हाय-हाय बाद में जिंदाबाद, मंत्री जी की घोषणा से खुश हुए ये संविदा कर्मचारी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को भी पहुंचना था लेकिन मुख्यमंत्री की अचानक तबियत खराब होने की वजह से वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। कवासी लखमा ने कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की कि कोंडागांव की तर्ज पर पखांजूर में भी मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा एवं कोंटा को उद्योग हब बनाया जाएगा। लखमा ने कहा कि इसके अलावा बीजापुर में भी कोरंडम कि बंद पड़ी खदान को दोबारा शुरू किया जाएगा । कवासी लखमा ने कहा कि पूर्व सरकार के नेताओं ने टाटा स्टील हो या दिल्ली का स्टील प्लांट घोषणा की लेकिन उसका काम पूरा नहीं कर पाए लेकिन सरकार अब जो भी काम करेगी वह पूछकर और उनकी मर्जी के अनुसार करेगी

 
Flowers