युवाओं को लुभा रही कमलनाथ सरकार, ग्रामीण युवाओं के लिए लेकर आई अवसर | Kamal Nath government appealing to the youth Opportunity taken for rural youth

युवाओं को लुभा रही कमलनाथ सरकार, ग्रामीण युवाओं के लिए लेकर आई अवसर

युवाओं को लुभा रही कमलनाथ सरकार, ग्रामीण युवाओं के लिए लेकर आई अवसर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 22, 2019/11:12 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनावों के ठीक पहले कांग्रेस सरकार युवाओं को साधने की पूरी कोशिश कर रही है। कमलनाथ सरकार की कोशिश है की पंचायत स्तर तक युवाओं को पार्टी के फेवर में किया जा सके। युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए लिए कांग्रेस सरकार का पंचायत विभाग युवा शक्ति समिति का गठन करने जा रहा है। इन समितियों के जरिए कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं तक पार्टी पहुंच सके। युवा शक्ति समितियों में पढ़े लिखे 11 युवाओं को शामिल किया जाएगा। ये युवा पंचायत विभाग के साथ ही सरकार के दूसरे विभागों के बीच समन्वय बनाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- पद्म विभूषण तीजन बाई ने बताई मन की बात, बीजेपी महासचिव सरोज पांडेय ने की थी मुलाकात

कांग्रेस जहां युवा शक्ति समिति गठन को ऐतिहासिक कदम बता रही है,वहीं बीजेपी ने इसे युवाओं के साथ छल बताया है । कांग्रेस सरकार में बनने जा रही युवा शक्ति समितियों के गठन पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि ये कांग्रेस का पॉलिटिकल एजेंडा है। चुनाव के बाद ऐसे युवाओं को कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है।

 
Flowers