एम्बुलेंस में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने जब्त की डेढ़ लाख रुपए की अवैध मदिरा | liquor was being taken in the ambulance

एम्बुलेंस में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने जब्त की डेढ़ लाख रुपए की अवैध मदिरा

एम्बुलेंस में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने जब्त की डेढ़ लाख रुपए की अवैध मदिरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 16, 2019/10:31 am IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के चलते मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने डेढ़ लाख रूपए की कीमत की अवैध शराब जप्त की है।

खास बात ये है कि ये शराब एम्बुलेंस में ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 48 पेटी शराब के साथ एक आरोपी रामनिवास को भी गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शराब ग्वालियर से लाकर यहां बांटने की प्लानिंग थी। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर ये किसने मंगाई और कहां पर बांटी जानी थी।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 11 की मौत, 3 गंभीर 

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस में शराब लाई जा रही है। मिली जानकारी के आधार पर एम्बुलेंस को रोककर चेकिंग की गई तो उसमें 48 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस अब इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश जल्द करने की बात कह रही है।   

 
Flowers