सांसद संतोष पांडेय ने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात कर दी हल्दीबाड़ी की घटना की जानकारी, रहवासियों को विस्थापित करने किया आग्र​ह | MP Santosh Pandey met Coal Minister Pralhad Joshi and informed about Haldibari incident

सांसद संतोष पांडेय ने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात कर दी हल्दीबाड़ी की घटना की जानकारी, रहवासियों को विस्थापित करने किया आग्र​ह

सांसद संतोष पांडेय ने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात कर दी हल्दीबाड़ी की घटना की जानकारी, रहवासियों को विस्थापित करने किया आग्र​ह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : February 2, 2021/3:06 pm IST

दिल्ली: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने मंगलवार को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के हल्दीबाड़ी की घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान सांसद पांडेय ने कोयला मंत्री से हल्दीबाड़ी इलाके के लोगों को विस्थापित करने की भी मांग की है।

Read More: CM Medical College का अधिग्रहण के ऐलान के बाद विकास तिवारी बोले- पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल से सीखना चाहिए जनहित

गौरतलब है कि जिले के चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह जमीन फट गई है। स्टेट बैंक और मकानों में भी दरारें आई है। इस घटना से रहवासियों में जबरदस्त दहशत है। बताया गया कि मुख्य घटना स्थल के दोनों ओर से यातायात बंद किया गया है। रहवासी दहशत में सामान घर से बाहर निकल रहे हैं।

Read More: खुद को सोने के व्यापारी बताने वाले निकले लुटेरे, इनोवा से 1 करोड़ 74 लाख नगदी बरामद, यूपी के कौशांबी से ज्वेलर्स को लूटकर जा रहे थे मुंबई

बता दें कि इलाके में पहले कुरासिया अंडरग्राउंड माइंस चलती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते जमीन में फट गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एसईसीएल की टीम रेस्क्यू किया जा रहा है।

Read More: पहले छात्र को जमकर पीटा, फिर सिर मुंडवाकर वीडियो कर दिया वायरल, पुलिस ने कहा- ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला