मुठभेड़ में जवानों के बुलंद हौसले देख पस्त पड़े नक्सली, भागे पीठ दिखाकर | Naxal Attack in Kanker

मुठभेड़ में जवानों के बुलंद हौसले देख पस्त पड़े नक्सली, भागे पीठ दिखाकर

मुठभेड़ में जवानों के बुलंद हौसले देख पस्त पड़े नक्सली, भागे पीठ दिखाकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 25, 2019/1:01 pm IST

कांकेर: उत्तर बस्तर के वनांचल क्षेत्र से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग जवानों ने हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली पीठ दिखाकर भाग खड़े हुए। इसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल समाग्री सहित ढाई किलो के 2 टिफिन बम बरामद किए हैं।

Read More: US में दोषी को अनोखी सजा, सिख धर्म का अध्ययन करने का निर्देश, जानिए क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग जवान जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमी​टर की दूरी पर पहुंचे थे कि नक्सलियों ने उन पर धावा बोल दिया। नक्सलियो की गोलियों का जवाब जवानों ने भी गोली से ही दिया। लगभग आधे घंटे हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली हौसले पस्त पड़ गए और वे ​पीठ दिखाकर भाग गए। बताया जा रहा है जवानों की संयुक्त टीम रावस आमा पानी, छिंद खड़क, कोटलभट्टी, तिर्यरपानी, कट्टी पानी और पररेदौड़ा गांव की सर्चिंग पर निकली थी।

 
Flowers