कोविड-19 के खतरे के बीच उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं दो मिसाइलें, मची खलबली | North Korea fired two missiles at Japan Sea, demanding immediate stop

कोविड-19 के खतरे के बीच उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं दो मिसाइलें, मची खलबली

कोविड-19 के खतरे के बीच उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं दो मिसाइलें, मची खलबली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : March 29, 2020/7:12 am IST

उत्तर कोरिया। इस समय पूरी दुनिया कोरोना के खतरे से जूझ रहा है। लेकिन इधर उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दो मिसाइलें दाग कर खलबली मचा दी है। उत्तर कोरिया ने पूर्वी शहर वोनसान शहर से कम दूरी पर ही जापान सागर में दो मिसाइलें दागी है।

Read More News: ‘आप की सब्जी आपके द्वार पर’ कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन की पहल

हालांकि यह मिसाइल परीक्षण के उद्देय से जापान सागर में दो मिसाइलें दागी है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी के मुताबिक बताया कि ये मिसाइलें स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 06:10 बजे दागी गईं। इस पर कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी से जूझ रहा है, तो उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अनुचित है और वह इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं।

Read More News:दिल्ली की जेलों से 419 कैदी रिहा, कोरोना संक्रमण से सावधानी के 

बता दें कि उत्तर कोरिया ने इस माह चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। वहीं दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस मिसाइल परीक्षण का विश्लेषण कर रही हैं। फिलहाल कोरोना के खतरे के बीच इस तरह से मिसाइल परीक्षण को रोकने की मांग अब उठने लगी।

Read More News: कालाबाजारी की तो कर दी जाएगी दुकान सील, लाइसेंस निरस्त करने के साथ तत्का

 
Flowers