आपदा में अवसर? कोरोना मरीज के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी सहित 4 लाख का सामान पार | Opportunity in disaster? Burglars break into Corona patient's house, crosses cash worth Rs 4 lakh including cash

आपदा में अवसर? कोरोना मरीज के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी सहित 4 लाख का सामान पार

आपदा में अवसर? कोरोना मरीज के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी सहित 4 लाख का सामान पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 1, 2021/1:51 pm IST

ग्वालियर: शहर शारदा विहार में कोरोना संक्रमित एक दंपति के घर लाखों की चोरी हो गई, जिस वक्त ये वारदात हुए उस वक्त दंपति निजी अस्पताल में भर्ती थे। चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब संक्रमित का बेटा घर को सेनेटाइज कराने पहुंचा। घर के दरवाजे का ताला टूटा देखकर वो अंदर गया जहां उसने देखा आलमारी टूटी हुई है और सारा सामान गायब है।

Read More: BAMS डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीजों का इलाज, प्रशासन की टीम ने दी दबिश

बताया गया कि आलमारी में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां के साथ ही 90 हजार रुपए नकद सहित कुल 4 लाख का सामान चोरी हो चुका था। वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: पूल में चिल कर रही सोन्या अयोध्या.. वीडियो भी किया पोस्ट

 
Flowers